भिलाई स्पात मजदूर संघ की दूसरी सालगिरह मनाई गई, श्री चन्ना केशवलू जी

प्रेस विज्ञप्ति
आज भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन की बैठक भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 में सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम की शुरुआत संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू एवं पदाधिकारियों ने भगवान विश्वकरमा ,भारत माता,दंतोपंत ठेंगडी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।कार्यक्रम का संचालन संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू ने किया । भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के संगठन को मज़बूत करने के लिए कार्य योजना बनाई गई ।सभी एक साथ रहे संगठित रहे तभी संगठन आगे बढ़ेगा ।भारतीय मज़दूर संघ केंद्र द्वारा 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक भारतीय मज़दूर संघ द्वारा किए गए कार्यों को आमजनता एवं सभी कर्मचारियों तक अपनी उपलब्धियों को पैम्फलेट वितरण कर करने का दिशा निर्देश मिला है । भिलाई इस्पात मज़दूर संघ लगातार कर्मचारियों के हित में कार्यरत है। संघ के महामन्त्री के द्वारा भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता में आने के बाद की उपलब्धियों के बारे मैं सभी को जानकारी दी गई ।
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के दो वर्ष पूर्ण पूरे होने पर
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन मान्यता में आने के बाद प्रबंधन से कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करते आ रही है | कर्मचारियों के हित में शत प्रतिशत प्रयास लगातार किया जा रहा है ।फलस्वरूप यूनियन की उपलब्धियां आपके समक्ष प्रस्तुत है।

भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपलब्धियाँ

· लाइसेंस में आवास आवंटन सुविधा के तहत 200 वर्गफीट मकानों के लिए अमानत राशि जो पूर्व में 5 लाख थी जिसे कम कर 2.5,लाख रूपये कराया गया।

· हॉस्पिटल में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करते हुए कार्डियोलॉजिस्ट के साथ 32 नए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हुई।

· अधिकारियों के लिए बने भिलाई क्लब व स्टील क्लब की तरह ही कर्मचारियों के लिए दो क्लबो सेक्टर-7 एवम सेक्टर-4 मॉडल क्लब हेतु 1.5 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई गई जिसका कार्य प्रगति पर है एवं बाकी सभी क्लबो का भी संधारण कार्य प्रगति पर है।

· मरीजों का रेफरल प्रक्रिया का सरलीकरण कराया गया।

· प्राथमिकता के आधार पर वर्षा के पूर्व टार फ़ेल्टिंग का कार्य 1500 से अधिक मकानों में कराया गया एवं आवास आबंटन कार्य में तेजी लाई गई।

· आवास आवंटन नीति में संशोधन कर S-1 वाले को NQ-4 एवं S-6 वालों को NQ-5 की पात्रता कराई गई।
· टाउनशिप के आवास मेन्टेन्स के स्थायी समाधान हेतु केंद्र सरकार की कंपनी एनबीसीसी के साथ बीएसपी का कार्य अनुबंध हुआ जिससे कि सभी टाउनशिप के आवासों का संधारण एवं उन्नयन कर्मचारियों के आवश्यकता के अनुसार समय सीमा में हो सके।

· कर्मचारी हितों का ध्यान में रखते हुए सीपीएफ ऋण की राशि वेतन का 12 गुना से बढ़ाकर 18 गुणा कराया गया एवं कटौती अधिकतम 60 माह से बढ़ाकर 84 माह किया गया।एवं ब्याज की राशि को ख़त्म करवाया गया ।

· भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर 10 सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय का कार्य शुरू कराया गया कार्य प्रगति पर है ।

· भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों का ठेकेदार द्वारा ₹10,00,000 दस लाख की राशि सामूहिक दुर्घटना बीमा शुरू कराया गया।टाउनशिप के सेंट्रल एवनयू मुख्य सड़कों में एल आ डी बल्ब लगवाये गये ।सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य योजना शुरू करवाया गया जो कि कार्य प्रगति पर है ।सेक्टर 9 अस्पताल में डाक्टरों की कमी दूर करने में सफल रहे । स्थायी एवं अस्थायी रूप से डाक्टरों की भर्ती कराया गया ।कार्डियोलाजी,न्यूरो फिज़िशियन,और न्यूक्लियर मेडिसिन,रेडियो लाजी एवं पैथोलॉजी के डाक्टरों की कमी को दूर करने में सफल रहे ।अस्पताल में कार एवं मोटरसाइकिल स्टेंड सर्व सुविधा युक्त बनवाया गया ।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का यूनियन एवं कर्मचारियों के प्रति हिटलर शाही एवं भेदभाव पूर्ण रवैया है ।कर्मचारियों के हित में कोई भी कार्य टालने के अलावा कोई भी कार्य करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई देती है ।भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ ने गहरा चिंता व्यक्त की ।प्रबंधन सुरक्षा की कमियों को दूर करने का प्रयास करें ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के द्वारा संयंत्र के सभी विभागों में लगातार सेफ़्टी कमेटी के सदस्यों के द्वारा बैठक में प्रबंधन को अवगत कराने के बाद भी प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण दुर्घटना नहीं रूक पा रहा है ।संघ की ओर से भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के पदाधिकारियों ने सेक्टर 9 अस्पताल के डायरेक्टर इंचार्ज रवीन्द्रनाथ जी को ई डी बनने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।बैठक में संघ की ओर से महामन्त्री चन्ना केशवलू ,उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,आई पी मिश्रा,डिल्ली राव, जगजीत सिंह,मृगेंद्र कुमार,सुधीर गडेवाल,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप कुमार पाल,जोगिंदर कुमार,भूपेन्द्र बंजारे,गौरव कुमार,सचिव ए वेंकट रमैया,संजय कुमार साकुरे,अखिलेश उपाध्याय,प्रकाश सोनी,राजेंद्र सिंह ठाकुर,आर के सोनी ,सुबोधित सरदार,सह सचिव घनशयाम साहू,संतोष जगन्नाथ नाले ,भागीरथी चन्द्राकर,उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *