सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य राजनीति नहीं जन सेवा है – फैसल सिद्दीकी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहा है सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर के पूर्व भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं सेवा पखवाड़ा के राष्ट्रीय प्रभारी फैसल सिद्दीकी के द्वारा दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता ली गई| |
आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य फैसल सिद्दीकी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से देश भर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहे हैं इसी कड़ी में अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा भी देश में संपन्न हो रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है जैसे की सेवा के कार्य ,साफ सफाई के कार्य ,ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन ,साथ ही साथ मंदिर ,मस्जिद ,गिरजाघर, गुरुद्वारा पर भी साफ सफाई का कार्य कर रही है |
श्री फैजल सिद्दीकी ने आगे कहा सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य वोट की राजनीति नहीं है सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस की सेवा करना स्वच्छता को लेकर जन जागृत करना साथ ही साथ ब्लड डोनेशन अर्थात आम जनमानस को जब ब्लड की आवश्यकता पड़ती है वह इधर-उधर घूमता है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जो ब्लड डोनेट किया गया है उसे लोगों को प्राप्त हो सके |
दूरगामी सोच के व्यक्तित्व के धनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का यह कार्यक्रम चलाया जाता है कार्यक्रम के 2 अक्टूबर के समापन अवसर पर दुर्ग में आज ब्लड डोनेशन कैंप सदस्यता अभियान साथ ही साथ सफाई का भी कार्य तकिया पारा में किया गया वजीरे आला प्रधानमंत्री जिन्होंने 2014 में सत्ता संभालते ही भारत को विश्व गुरु बनाने की मार्ग पर ले चले आज उनके साथ देश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है 1980 से भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य राष्ट्र भाव की भावना को साथ में लेकर जन सेवा करना है जिसका परिणाम आज हिंदुस्तान में आम जनमानस में भारतीय जनता पार्टी का साथ देकर दिया है रायपुर और दुर्ग में मिलाकर लगभग 100 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है मैं उन सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद स्थापित करता हूं जिन्होंने अपना रक्त आम जनमानस को समर्पित किया |
आयोजित प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नजमा अजीम, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये,प्रदेश महामंत्री द्व्व्य मख़मूर अहमद , जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साजन जोसेफ,शाहिद ख़ान, प्रदेश ज़िला प्रभारी मोहम्मद गॉस , कार्यालय प्रभारी गगन सिंग उपस्थित रहें |
राजा महोबिया
जिला मीडिया प्रभारी