भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में प्रभारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रभारी डाक्टरों के साथ आज दिनाक 01 सितंबर 2024 को बैठक रखी गई जिसमे स्वास्थ्य सेवाए से सम्बंधित प्रमुख मुद्दों पर चार्चा हुई, जैसे केसुवलिटी में हो रही कुर्सी एवं ट्रालियो की समस्या को यथाशीघ्र निवारण किया जाए । इंपेनलमेंट हॉस्पिटल से आये हुए डॉक्टरों का कार्यअवधि एवं उन्हें दी जाने वाली मानदेय राशी का विवरण दिया जाए। केसुवलिटी में 3 नई ईसीजी मशीन उपलब्ध कराया जाए, जिसमे दो मशीनो को कार्य में लिया जाये एवं एक अतिरिक्त मशीन स्पेयर में रखा जाए। HLL के द्वारा मैनपॉवर को उपलब्ध कराने में हो रही विलंब से निपटने के लिए यथाशीघ्र फार्मेसी, रेडियोलॉजी, नर्सिंग, ड्रेसिंग और अटेंडेंट की भर्ती शीघ्र किया जाए, ICU वेटिंग हॉल में सोफा एवं कुर्सियो की व्यवस्था के साथ साथ वातानुकूलित प्रदान कर मच्छर उन्मूलन का कार्यवाही भी किया जाये ताकि मरीज़ के अटेंडर डेंगू से ग्रसित ना हो। कार पार्किंग में जल जमाव यथा शीघ्र दूर किया जाए एवं चलने लायक व्यवस्था किया जाए। सेक्यूरिटी गार्ड के कार्यकलापों पर पन: निरीक्षण किया जाए एवं उनकी जिम्मेवारी तय किया जाए। EO में प्रोमोट हुए नर्सिंग सिस्टर को वार्ड इंचार्ज बनाया जाये । प्राइवेट एंबुलेंस का पार्किंग व्यवस्था हॉस्पिटल कैंप से बाहर किया जाए। रेफरल बोर्ड में रेफर किए जाने वाले पेशेंट उनके अटेंडर का विलिंगनेस कनसिडर किया जाए। विभिन्न विभागों में विभाग प्रमुख के पद पर नियुक्त (विभाग प्रमुख) के कार्यो से उन्हें मुक्त किया जाए। पूर्व कर्मचारियों के लिए अग्रज संवाद के द्वारा बुक करने में तकनीकी कठिनाई जो हो रही है उसे दूर किया जाए। संयंत्र भवन के हॉस्पिटल में एक्स रे मशीन को पुन चालू किया जाए। बीएसपी कर्मियो के आश्रित रोगियों का दवाइयाँ रिपीट मेन मेडिकल में नहीं हो रहा है इस समस्या का निराकरण हेतु सर्कुलर जारी कर शीघ्र समाधान किया जाए। 1994 के पूर्व रिटायर हुए बीएसपी कर्मियों को भूतपूर्व कर्मी का ओपीडी बुक इश्यू किया जाए।। एम.आर.आई. रूम में प्रवेश के दौरान पेशेंट को इयरप्लग उपलब्ध कराया जाये । एम.आर.आई. दौरान डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य किया जाए। वार्ड में भर्ती के दिन A एवं B शिफ्ट में दो अटेंडरों का ड्यूटी लगायी जाए। सेक्टर 1 अस्पताल में ड्रेसर नहीं है तत्काल नियुक्त किया जाए। बायोमेट्रिक फेस उपस्थिति प्रणाली की वजह से हो रही चिकित्सा असुविधा के निवारण हेतु प्रथम पाली में डॉक्टरो की आने में देरी को सुधारा जाए एवं द्वितीय पाली में ओपीडी की सुविधा वर्तमान में 4.30 से 6.30 बजे तक है उसका समय में परिवर्तन कर 5 पांच 7:00 बजे तक रखा जाए। बैटक में मुख्य रूप से उपास्तिथ डा.एम.रविन्द्रनाथ प्रभारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए, विभाग के प्रमुख डाक्टर्स एवं अधिकारीगण ,श्रीमती डा. विनीता दिवेदी, डा. महाप्रबंधक पर्सनल श्रीमती आर.रंजनी, एम.&.एस अब्दुल हक़ ,श्रीमती सिबा थामस एवं यूनियन की ओर से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन ,डिल्ली राव, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, जोगेंद्र कुमार, जगजीत सिंह, सुधीर गडेवाल,सचिव श्रीमती ग्रेटिल बी.पॉल,श्रीमती काकोली दत्ता,वाय मनोज,भागीरती चंद्राकर ,राजीव सिंह,उपास्तिथ थे |