प्रेस विज्ञप्ति
आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन की आवश्यक बैठक सेक्टर 6 यूनियन कार्यालय में संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई ।बैठक में पदाधिकारियों ने कई सुझाव दिए ।विभिन्न मुद्दों एवं कर्मचारियों के सम्बंधित एवं संगठनात्मक विषयो पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई | संघ के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रति प्रबंधन के असहयोगातमक रवैये के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया ।भिलाई इस्पात संयंत्र में वर्तमान में चल रही गतिविधि एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई | भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा बिना किसी पूर्व तैयारी एवं बायोमेट्रिक रिकॉर्डर की कार्य प्रणाली प्रक्रिया पूरी किए बिना और रिकार्डिंग उपकरणों की विश्वसनीयता एवं दक्षता को जांचे बगैर प्रबंधन द्वारा नई प्रणाली को लागू करने से कर्मचारियों में अनेक समस्याए आ रही है जैसे की गेट में जाम की स्तिथि निर्मित हो रही है, दुर्घटनाए लगातार बढ़ रही है, जिसे प्रबंधन दो माह में भी जाम एवं सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो पा रहा है | संयंत्र के अंदर एवं बाहर के मुख्य मार्ग की स्तिथि आज भी गड्डो से भरा पड़ा है, संयंत्र के अंदर शौचालय, विश्रामगृह एवं जलपान गृह जैसे मूलभूत सुविधाए का अभाव / दयनीय स्तिथि में है | प्रबंधन के इस एकतरफा हिटलर शाही रवैया से संयंत्र कर्मियों में अत्याधिक मानसिक तनाव एवं अफरातफरी के माहौल है जिसका सीधा असर आने वाले समय में प्रोडक्सन पर पडने की संभावना है | प्रबंधन द्वारा जल्दबाजी में नई हाजिरी प्रणाली व्य्वास्थापन का बिना किसी पूर्व तैयारी एवं पूर्व ट्रायल के एका एक व्यवस्था लागू करने से प्रबंधन एवं कंपनी के साथ सौदा संदेह के दायरे में है | भिलाई इस्पात मजदूर संघ की मांग है की जबतक सभी विभागों में लगाए गए फेस रीडिंग उपकरणों की दक्षता की जांच एवं सम्पूर्ण कार्य प्रणाली व्यवस्थित न हो जाए | तब तक किसी भी कर्मचारी को हो रही समस्या का समाधान हेतु पुरानी प्रणाली को समान्तर 3 माह तक चलाये जाए ताकि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो | प्रबंधन द्वारा मेडिकल फिट अनफ़िट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डाक्टर से लाये जाने वाले कर्मचारियों का स्वीकार नहीं किया जा रहा है जो कि नियम के विरूद्ध है ।मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी का एक वर्ष से उच्च स्तरीय अधिकारियों जैसे डायरेक्टर इंचार्ज,ईडी वर्क,ईडी पीएन डे से बैठक नहीं करवाने का आई आर विभाग की असफलता पूर्ण रवैया का भिलाई इस्पात मज़दूर संघ घोर विरोध प्रकट करता है ।बार -बार पत्र देने के बाद भी प्रबंधन द्वारा सेवा का चुनाव नहीं कराए जाना संदेह के दायरे में आता है ।संयंत्र के अंदर कैंटीनो में शिकायत के बाद भी घटिया प्रकार के तेल एवं खाद्य सामग्री के उपयोग से कर्मचारियों के स्वास्थ्य में लगातार ख़राब होने की शिकायत मिल रही है ।एवं अन्य बीमारियों को जन्म देने का प्रबंधन इंतज़ार कर रहा है ।संयंत्र के सभी गेटों को ड्यूटी आते जाते समय खोला जाये ।प्रबंधन को इन सभी विषयों को सज्ञान मे लेकर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है ।नहीं तो आने वाले समय में प्रबंधन को गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा ।आज की बैठक में मुख्य रूप से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, उपाध्यक्ष सन्नी ईप्पन ,आई पी मिश्रा,डिल्ली राव, विनोद उपाध्याय,जगजीत सिंह, सुधीर गडेवाल, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा,प्रदीप कुमार पाल, अनिल कुमार गजभिये,हरीशंकर चतुर्वेदी,राजनारायन सिंह,भूपेन्द्र बंजारे,कोषाध्यक्ष रवि चौधरी ,प्रकाश अग्रवाल सचिव वेंकट रमैय्या,संजय कुमार साकुरे, पूरन लाल साहू, अखिलेश उपाध्याय ,जांन आर्थर,संदीप कुमार पाण्डेय,भागीरती चंद्राकर, घनस्याम साहू ,संतोष जगन्नाथ नाले, राजेश वर्मा उपास्तिथ थे |