स्वतंत्रता दिवस पर पूरे हर्षोउल्लास के साथ तिरंगा झंडा फेहराया गया । इस्पात मजदूर संघ कार्यालय सेक्टर-6

प्रेस विज्ञप्ति
आज भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।
देश के 78 वे स्वतन्त्रता दिवस पर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 में मुख्य अतिथि संघ के पदाधिकारियों एव सदस्यों ने सर्वप्रथम भारत माता,सुभाष चन्द्र बोस,भगत सिंह एवं दन्तेपंत ठेंगडी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया ।उसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री वी .नागेश्वर राव जी ने ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडा फहराया ।ध्वजारोहण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक श्री वी.नागेश्वर राव जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं मुख्य वक्ता का सभी से परिश्चय कराया उसके पश्चात संघ के महामन्त्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।संघ के महामन्त्री ने मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन हेतु उन्हें आमंत्रित किया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वी .नागेश्वर राव जी का ओजस्वी भाषण एवं मार्गदर्शन भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के सभी सदस्यों को प्राप्त हुआ ।उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले नायकों को हमेशा याद रखें ।
तिरंगा करोड़ों देशवासियों की एकता, निष्ठा व गौरव का प्रतीक बन अनंत काल तक लहराता रहेगा।मुख्य वक्ता ने हमेशा राष्ट्रहित एवं उद्योग हित में श्रमिकों की सेवा करते रहे यह संदेश दिया ।मानव सेवा हमेशा करते रहे ।आने वाले समय में भारत को अखंड भारत बनाने में सभी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करे ।देश की उन्नति में श्रमिकों का बड़ा योगदान है ।ध्वजारोहण कार्यक्रम में संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू,उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,आई पी मिश्रा,डिल्ली राव ,मृगेंद्र कुमार,जगजीत सिंह,सुधीर गडेवाल,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप कुमार पाल,अनिल गजभिये , जोगेन्द्र कुमार,राजनारायन सिंह,कोषाध्यक्ष रवि चौधरी सचिव गंगा राम चौबे,ए.वेकट रमैया, अखिलेश उपाध्याय, पूरन लाल साहू, नवनीत हरदेल,राकेश उपाध्याय,संतोष सिंह,संजय कुमार साकुरे,नागराजू, प्रकाश सोनी,भागीरथी चन्द्राकर, संदीप कुमार पाण्डेय,राजीव सिंह, मुरारी कुमार,ईश्वर साहू,संतोष जगन्नाथ नाले,घनशयाम साहू,मुन्ना हिरवानी,रमेश कुशवाह,जनक ठाकुर,आंनद,रमेश कुमार ,आर के सिंह,एवं अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *