प्रथम दिवस में जिले के मानस मंडलियों ने दिया सांगीतिक प्रस्तुती
सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा आज से तीन दिनों तक मनाई जा रही है गोस्वामी तुलसी दास जन्मोत्सव
जिला मानस संघ के सयुक्त तत्त्वा व धान में हो रहा आयोजन
आयोजन कों लेकर जिले में उत्साह का माहोल
विदित हो की मानस प्रखर संत शेखर पूज्य पाद गोस्वामी तुलसी दास द्वारा संसार को श्री राम चरित मानस जैसे अद्भुत ग्रंथ कलयुगी मानव के कल्याण के उपहार स्वरूप हमे प्राप्त है आज हम उसी महापुरुष पूज्य पाद गोस्वामी तुलसी दास जन्मोत्सव मनाने जा रहे है माना जाता है की श्रावण शुक्ल सप्तमी को गोस्वामी तुलसी दास का जन्म हुवा था और इस दिन को लेकर खासकर रामायण एवम सनातन संस्कृति से जुड़े मानस पथीको को बेसब्री से इंतजार रहता है । ऐसे में जिला मानस संघ बेमेतरा एवम सपाद लक्ष्मेश्वर धाम के सयुक्त तत्तवावधान तीन दिवसीय श्री तुलसी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है ।।
जिसमे जिले के नामचीन मानस मंडलियों का चयन किया गया है 09 से 11 अगस्त तक चलने वाले इस विराट आयोजन में छ ग के मानस दर्शन जैसे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की आने की संभावना बनी हुई है कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिला अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने बताया की कार्यक्रम की सफलता के लिए अलग अलग दिवसो में प्रभारी की नियुक्ति किया गया है प्रथम दिवस जिसमे संतोष शर्मा चेतन साहू राजेश सिन्हा जी द्वितीय दिवस में तोरन चंद्राकर संतोष शर्मा महेश साहू तृतीय दिवस में ओंकार चंद्राकर सतीस यदु विष्णु साहू कार्यक्रम प्रभारी के रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहे है । कार्यक्रम ठीक 10 बजे श्रद्धेय दण्डी स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानन्दः सरस्वती जी महाराज सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा एवम प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि राजकुमार ताम्रकार जी,अध्यक्षता बिहारी लाल यादव जी,विशेष अतिथि श्री राजेश वैष्णव जी, महराज दीन धीवर, मदन सिंहा ,तोरन नायक, ईश्वर सिन्हा , महेंद्र चौहान ,उत्तम साहू एवम उपस्थित वरिष्ट पदाधिकारियों के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात जिलें से चयनित अबोध मानस मण्डली रनबोड़ नवागढ़
रामदास मानस परिवार लावातरा खंडसरा
तुलसी मानस मण्डली सलधा
वासुदेव मानस परिवार सोनचिरैया
शीतला पुरवईया मानस मण्डली बाधूल
सत्संग मानस परिवार ग्राम बेरा
जय महामाया मानस परिवार सिलघट प्रभात मानस मंडली पतोरा की सांगीतिक प्रस्तुति हुवा वही द्वितीय दिवस
प्रभात मानस परिवार पतोरा दूसरे दिवस में
मां महामाया मानस मण्डली अंधियारखोर
गीतांजली मानस परिवार- खण्डसरा
श्रध्दा महिला मानस मण्डली गोडगिरी
सत्संग मानात परिवार हेडसपुर
श्रद्धा के फूल मानस परिवार मण्डली हरमुड़ी (नवागढ़)
आर्दश सत्संग समाज मानस परिवार मटका चंचल मानस मंडली रेवे लहर गंगा मानस परिवार खाती तृतीय दिवस में ममता मानस मण्डली नवागढ़
विधि हर मानस मंडली – भिभौरी रामजानकी मानस परिवार खैरा मां शारदा मानस परिवार शंकर नगर नवागढ़
श्री राजा तंतुवाय जी बेमेतरा द्वारा भजन
माई कृपा मानस परिवार हथमुडी
जय गंगा मईचा मानस परिवार नेवनारा चण्डी
राम कृपा मानस परिवार खौरझिटीकला कार्यक्रम की विशिष्टता को लेकर संचालन का दायित्व लखन वर्मा पीपरभट्ठा दिलीप जयसवाल नवागढ़ चेतन साहू महेंद्र चौहान साजा को दिया गया है यह जानकारी विष्णु जी के संग छगन साहू जी ने दिया।
सूचना प्राप्ति श्री पोषन सिन्हा द्वारा