सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में आबकारी और रेलवे विभाग की संयुक्त कार्रवाई
दुर्ग। जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग एवं रेल्वे विभाग के संयुक्त जांच के दौरान 31 जुलाई 2024 को रेल्वे स्टेशन दुर्ग में एक व्यक्ति चार बैंगों के साथ संदिग्ध अवस्था में होने से टीम को देखकर भाग गया। मौके पर सभी बैंगों की तलाशी लिये जाने पर 20 बोतल रॉयल स्टेग व्हिस्की, 19 बोतल मैगडावल नंबर 1 एवं 10 बोतल ब्लैन्डर्स प्राइड व्हिस्की कुल 36.75 बल्क लीटर मध्यप्रदेश से निर्मित मदिरा जप्त कर छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री धीरज कनौजिया, रेल्वे सुरक्षा बल दुर्ग पोस्ट प्रभारी सिन्हा, आबकारी उप निरीक्षक श्री भूपेन्द्र नेताम, सहायक उप निरीक्षक रेल्वे सुरक्षा बल श्री टेम्भूरकर, प्रधान आरक्षक श्री प्रहलाद सिंह राजपूत, आरक्षक रेल्वे सुरक्षा बल निहाल सिंह मीणा, आबकारी आरक्षक श्री अशोक वर्मा/सुश्री चितेश्वरी ध्रुव का सहयोग रहा।
इसी प्रकार 31 जुलाई 2024 को मुखबीर की सूचना के आधार पर उरला से बेलौदी मार्ग नदी किनारे पर आरोपी मानसिंह राजपूत की तलाशी लिये जाने पर 25 पाव देशी मदिरा मसाला कुल मात्रा 4.5 बल्क लीटर जप्त कर कर छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ख का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निर्मला ठाकुर, आबकारी आरक्षक श्री संदीप तिर्की/श्री खुलदीप यादव का सहयोग रहा।
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती हेतु 04 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित
दुर्ग। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से 04 अगस्त 2024 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु हेतु अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 03 जुलाई 2004 और 03 जनवरी 2008 (दोनों तिथियों सम्मिलित) के मध्य हुआ हो।
शैक्षणिक योग्यता साइंस विषय (गणित समूह) के लिए इंटरमीडियेट 10+2/समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक अथवा इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशित अंकों के साथ तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (मैकेनिकल/इलेक्ट्रीकल/आटोमोबाइल/इंस्टूमेंटेशन टेक्नालॉजी/इंफोरमेशन टेक्नालॉजी) हो। सांइस के अलावा अन्य विषय के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण हो।
पुरुष आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152.50 सेंटीमीटर एवं महिला आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। पुरुष आवेदकों हेतु सीना 77 सेंटीमीटर एवं फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। साथ ही श्रवण क्षमता 6 मीटर की दूरी की आवाज सुनने की क्षमता होना चाहिए। ऑनलाईन पंजीयन भारतीय वायु सेना के वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in तथा जिले के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से संपर्क किया जा सकता है।
जिले में अब तक 352.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग। जिले में 01 जून से 31 जुलाई तक 352.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 589.7 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 237.7 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 317.4 मिमी, तहसील धमधा में 252.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 315.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 404.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 31 जुलाई को तहसील दुर्ग, तहसील धमधा, तहसील पाटन, तहसील भिलाई-3, तहसील अहिवारा एवं तहसील बोरी में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।