सीईओ ने ली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी

स्वच्छता अभियान: ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने के निर्देश
जागरूकता अभियान: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान
कृषि सखियों की भूमिका: किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि सखियों का समन्वय
बीमा राशि दावा: पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसवाई के तहत बीमा राशि दावे में सहायता
मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन: अभिसरण से पूर्ण निर्माण कार्यों का एमआईएस में अपडेट
अमृत सरोवर योजना: दुर्ग, धमधा, और पाटन के लिए नए प्रस्ताव
       दुर्ग। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत में साफ-सफाई का कार्य करने तथा नियमित रूप से डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने को कहा। साथ ही कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता कर बिल के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि सखियों के माध्यम से किसानों को बीज उपलब्ध कराने कहा। ग्राम पंचायत स्तर पर पीएमजेजेबीवाई पीएमएसवाई के तहत किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जिला पंचायत स्तर से बीमा राशि दावा भुगतान जिला पंचायत स्तर पर बीमा राशि देने में सहायता की जानी है। महात्मा गांधी मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभिसरण से निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। मनरेगा व आवास के अभिसरण से जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें एमआईएस में अपडेट किया जाए। अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में दुर्ग के लिए 15, धमधा के लिए 15 तथा पाटन के लिए 12 प्रस्ताव दिये गये हैं। शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को गंभीरता से लेने तथा निर्माण के लिए अधिक प्रस्ताव देने को कहा गया। स्वच्छ भारत मिशन सामुदायिक, व्यक्तिगत शौचालयों की लंबित जियो टैगिंग को तत्काल पूर्ण किया जाए। कचरा संग्रहण के लिए पंचायतों को प्रेरित किया जाए।
       किसी भी स्थिति में कचरा बाहर न फेंका जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कर निर्धारित करने तथा हाट, बाजार, दुकानों में नियमित रूप से बिल राशि वसूलने को कहा गया। उप अभियंता एवं जिला स्तरीय अधिकारी की टीम से ओडीएफ की तैयारी करने तथा घोषित सर्वे की जांच करने के निर्देश दिए गए। लखपति दीदी स्व-सहायता समूह की बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मनरेगा अंतर्गत अभिसरण के स्व-सहायता समूह की बहनों के लिए योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने संबंधित विभाग अंतर्गत बकरी, गाय, मुर्गी, मछली बीज के वितरण की जानकारी अनुसार अभिसरण के तहत निर्माण कार्य स्वीकृत करने को भी कहा। स्वयं सहायता समूह की बहनों को कन्वर्जेंस के माध्यम से लखपति दीदी की श्रेणी में शामिल करने के लिए लक्ष्य आधारित कार्ययोजना तैयार की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में बीज उत्पादन निगम में कृषि सखी के माध्यम से समन्वय स्थापित कर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाए। स्वयं सहायता समूह की बहनों को बैक लिंकेज करने को भी कहा गया। बैठक में समस्त परियोजना अधिकारी एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।

 

 

 

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना

कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित करने

समन्वित प्रयास करें अधिकारी – कलेक्टर सुश्री चौधरी  

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित करने अधिकारियों को समन्वित प्रयास करने कहा है। उन्होंने प्रबंधक अग्रणी बैंक, सी.सी.बी. के सीईओ, उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी, क्षेत्रीय प्रबंधक एचडीएफसी ईरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और चिप्स के जिला प्रबंधक को पत्र जारी कर जिले में कृषि एवं उद्यानिकी फसलों हेतु संचालित फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी जैसे-योजना के प्रावधानों, फसल बीमा आवरण में सम्मिलित होने की प्रक्रिया, विभिन्न जोखिमों अंतर्गत दावा भुगतान आदि का प्रचार-प्रसार करते हुए शत्-प्रतिशत् कृषकों को बीमा आवरण में शामिल कराने सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। ताकि जिले में योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हो सकें।

       कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कृषक हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को उक्त कार्य को सर्व प्राथमिकता देने कहा है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 अंतर्गत 126910 ऋणी कृषक एवं 934 अऋणी कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित की गई है। इसी प्रकार पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 अंतर्गत 129 ऋणी कृषक तथा 21 अऋणी कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रसारित अधिसूचना में कृषकों को फसल बीमा आवरण प्रदान करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित है।

 


जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे 27 से 29 जुलाई तक अवकाश घोषित

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान मंे रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शासकीय अवकाश के साथ आगामी तीन दिवस 27 से 29 जुलाई 2024 तक अवकाश घोषित किया है। जिले के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के लिए उक्त अवकाश लागू नही होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

 


तांदुला में 48, खरखरा में 58, खपरी में 75 और गोंदली जलाशय में 28 प्रतिशत जल भराव
महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी
       दुर्ग। शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी बह रहा है। विगत दिनों की तुलना में तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालों में जल की स्थिति को देखते हुए अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. पाण्डेय के अनुसार वर्तमान स्थिति में तांदुला जलाशय में 48 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 58 प्रतिशत, खपरी जलाशय 75 प्रतिशत व गोंदली जलाशय में 28 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में जलाशय के भराव में और बढ़ोत्तरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *