बोरझरा नाला बंद होने से फसलों को नुकसान, किसान परेशान

एडीएम और अपर कलेक्टर ने सुनीं 150 आवेदकों की शिकायतें, संबंधित विभागों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बोरसी वार्डवासियों ने विद्युत पोल को हटाने दिया आवेदन

जनदर्शन में प्राप्त हुए 150 आवेदन

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर एडीएम श्री अरविंद एक्का एवं अपर कलेक्टर श्री बजरंग दुबे ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 150 आवेदन प्राप्त हुए।

       जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे नगपुरा के किसानों ने बताया कि नगपुरा में जालबांधा मुख्य मार्ग में बोरझरा नाला है, जिसे कुछ किसानों ने नाले को बंद कर दिया है। नाला बंद होने के कारण कृषि भूमि में पानी भर गया है, जिससे फसलों को नुकसान होने की संभावना है। नाले को खोलने से फसलों के होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

       ग्राम भरदा दुर्ग निवासी ने स्वयं की भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा बुआई किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि निजी भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा अरहर की खेती की जा रही है, जिसके कारण स्वयं के भूखंड पर मेरे द्वारा फसल नही लिया जा सका, इसके द्वारा पिछले वर्ष भी यह कृत्य किया गया था। जिस पर सरपंच, कोटवार और ग्रामीणों की मौजूदगी में अन्य व्यक्ति द्वारा कृत्य की पुर्नवृत्ति नही करने का कथन किया गया था, परंतु उसका अवैधानिक कृत्य आज भी जारी है, जिसके कारण उनको आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना हो रही है। इस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

       बोरसी वार्डवासियों ने विद्युत पोल को हटाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि विद्युत पोल से बोरसी वार्डवासियों का घर लगा हुआ। पोल के पास ही मोहल्ले के बच्चों का खेलना-कूदना लगा रहता है एवं घर के बड़े बुजुर्गो का भी बैठना और आमजनता का भी आना जाना लगा रहता है। बरसात के दिनों में विद्युत पोल में कंरट होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में विद्युत मंडल में भी आवेदन दिया गया था। इस पर अपर कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारी को निरीक्षण कर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।

       ग्राम पंचायत नगपुरा के सरपंच ने शिक्षक की मांग की। बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने ग्राम नगपुरा में स्थित दो प्राथमिक शालों में शिक्षक के लिए आवेदन दिया, ताकि पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस पर अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

 

 

जिले में अब तक 247.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

       दुर्ग। जिले में 01 जून से 22 जुलाई तक 247.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 433.5 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 154.9 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 217.2 मिमी, तहसील धमधा में 182.1 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 216.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 280.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 22 जुलाई को तहसील दुर्ग में 33.4 मिमी, तहसील धमधा में 11.0 मिमी, तहसील पाटन में 42.2 मिमी, तहसील बोरी में 16.0 मिमी, भिलाई 3 में 19.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 22.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

 

 

 

 

 

राज्य शासन ने राजस्व अभिलेखों के लिपिकीय त्रुटियों के सुधार हेतु तहसीलदारों को किया अधिकृत

राजस्व प्रकरणों के निराकरण कार्य में आएगी तेजी

       दुर्ग। राज्य शासन राजपत्र (असाधारण) 4 मई 2022 के द्वारा छ.ग.भू.रा.सं. की धारा 115 में संशोधन करते हुए भू-अभिलेख में गलत या अशुद्ध प्रविष्टि का शुद्धिकरण किए जाने हेतु उपखंड अधिकारी (अनुविभागीय अधिकारी) को अधिकृत करने हेतु अधिसूचना जारी की गई थी। अनुविभागीय अधिकारियों के पास एक से अधिक तहसीलों का प्रभाव होता है। त्रुटि सुधार के कार्य को करने हेतु अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित तहसील के तहसीलदारों से प्रतिवेदन प्राप्त किया जाता था। तहसीलदार इश्तिहार प्रकाशित कर राजस्व निरीक्षक पटवारी से जानकारी लेकर अपना प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को प्रस्तुत करते थे। उक्त प्रक्रियाओं का पालन करने में अनावश्यक विलंब होने से आम जनता का कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहा था।

       अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का से मिली जानकारी अनुसार आम जनता को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 19 जुलाई 2024 को राजपत्र (असाधारण) में यह अधिसूचना प्रकाशित की गई कि छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता, 1959 (क्र. 20 सन 1959) की धारा 24 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त संहिता की धारा 115 के अधीन तहसीलदार को शक्तियां प्रदत्त की गई है। जिसके अंतर्गत भू स्वामी/उसके पिता/पति के नाम/उपनाम, जाति, पते में लिपिकीय त्रुटि सुधार करना, कैफियत कॉलम में की गई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि में सुधार करना, त्रुटिवाश जोड़े गए खसरों को पृथक करना, भूमि के सिंचित/असिंचित होने संबंधी प्रविष्टि में सुधार करना तथा भूमि के एक फसली/बहु फसली की प्रविष्टि में त्रुटि सुधार करना शामिल है। इस प्रकार राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों को सुधार करने हेतु अनुविभागीय अधिकारियों के स्थान पर तहसीलदारों को अधिकृत किया गया है। जिससे राज्य शासन के मंशानुरूप लिपिकीय त्रुटियों के सुधार कार्य में तेजी आएगी एवं आमजनता को अतिशीघ्र लाभ प्राप्त होगा।

 

 

 

 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले के कुल 381 ग्रामों में से 373 ग्राम ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल श्रेणी में शामिल

5 अगस्त को सम्पूर्ण जिले को ओ.डी.एफ. मॉडल घोषित किये जाने का है लक्ष्य

ग्रामों को ओ.डी.एफ. मॉडल बनाने किए जाएंगे स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्य

       दुर्ग। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले में कुल 381 ग्रामों में से 373 ग्राम ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल, 05 ग्राम रायसिंग एवं 02 ग्राम एस्पायरिंग श्रेणी में हैै। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में 30 जुलाई 2024 तक समस्त ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस श्रेणी में लाकर ओ.डी.एफ. सत्यापन का कार्य पूर्ण कराया जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2024 को सम्पूर्ण जिले को ओ.डी.एफ. मॉडल घोषित किये जाने का लक्ष्य लिया गया है। इस हेतु विभिन्न कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत ग्रामों में सभी स्वीकृत निर्माण कार्य जैसे सेग्रीगेशन वर्कशेड, डीप-बिरियल, नॉडेप, वर्मी, सोख्ता गड्ढा, रिचार्ज पिट, त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई आदि पूर्ण कराना, सेग्रीगेशन वर्कशेड में कचरा पृथक्कीकरण करने हेतु अलग-अलग खण्ड तैयार करना, सभी ग्रामों में घर-घर कचरा एकत्रीकरण का कार्य प्रारंभ करना, स्वच्छाग्राहियों का प्रतिमाह नियमित मानदेय प्रदाय करना, ग्राम में स्वच्छता बनाए रखने के लिये यूजर चार्ज प्रारंभ कर वसूल करना, ग्राम को प्रथम दृष्टया स्वच्छ ग्राम बनाना, ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना, ऑन लाईन एम.आई.एस. ने एस्पायरिंग व रायजिंग श्रेणी के ग्रामों को मॉडल श्रेणी में लाये जाने हेतु आवश्यक जियो टैगिंग, एम.आई.एस. प्रतिष्टि, निर्धारित प्रमाण-पत्र एवं ग्राम सभी का प्रस्ताव व वीडियो अपलोड करना, ग्राम प्रवेश मार्ग पर ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्राम शिलालेख कराना, शाला में बालक बालिका हेतु पृथक-पृथक शौचालय, हैंडवॉश, डस्टबिन, बाल केबिनेट का गठन, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समूचित व्यवस्था, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय, हैंडवॉश, डस्टबिन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समूचित व्यवस्था तथा समस्त शासकीय भवनों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय, हैण्डवाश, दृष्टिगोचर स्वच्छता एवं ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समूचित व्यवस्था इत्यादि कार्यो की समय सीमा 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 03 अगस्त 2024 तक विकासखंड स्तर पर सरपंच, सचिव, स्वच्छाग्राहियों की बैठक आयोजित किया जाना है। 05 अगस्त 2024 तक ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल श्रेणी प्राप्त कर चुके ग्रामों का ओडीएफ प्लस सत्यापन पूर्ण कर ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट अपलोड किया जाना है। 10 अगस्त 2024 तक ओडीएफ प्लस मॉडल जनपद पंचायत की घोषणा कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र कार्यालय कलेक्टर को प्रेषित किया जाना, ग्राम में स्वच्छता संबंधित नारा लेखन, चित्रकारी, आई.ई.सी. पेंटिंग कराना, ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थल, सोख्ता गड्ढा, नाली, नाडेप, वर्मी, जल स्त्रोत के समीप, तालाब आदि की साफ-सफाई कराने का कार्य किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को किया जाएगा।

 

 

 

 

श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) के लिए 23 जुलाई को रवाना होंगे दुर्ग और बस्तर संभाग के 850 तीर्थ यात्री

तीर्थ यात्रियों को लेकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दोपहर 12 बजे रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

       दुर्ग। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी। तीर्थयात्रियों का दल 23 जुलाई 2024 को दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन से श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना होगा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित सिंह परिहार ने बताया कि रामलला दर्शन पश्चात् तीर्थयात्रियों का दल 26 जून 2024 को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन से ही दुर्ग वापस पहुंचेगी। तीर्थ यात्रा में दुर्ग जिले के 185 श्रद्धालु जिसमें 139 ग्रामीण एवं 46 श्रद्धालु शहरी क्षेत्र से शामिल किए गए है। दुर्ग रेल्वे स्टेशन में 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे जन प्रतिनिधियों द्वारा स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *