121 बच्चों की जांच, 23 बच्चों की सर्जरी की जाएगी
दुर्ग। चिरायु अंर्तगत 15 एवं 16 जुलाई 2024 को डी.ई.आई.सी जिला चिकित्सालय दुर्ग में जन्मजात हृदय रोग हेतु स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव नोडल अधिकारी आर.बी.एस., जिला प्रोग्राम मैनेजर श्री संदीप ताम्रकार के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय दुर्ग में एस.एम.सी हार्ट इंस्टीट्युट के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय चौरसिया एवं डॉ. तुषार मालेवार के सहयोग से जन्मजात हृदय रोग स्क्रीनिंग शिविर में जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 121 बच्चों का जांच किया गया। जिसमें से सर्जरी हेतु 23 बच्चों को चिन्हांकित किया गया। 6 माह बाद 40 बच्चांे को पुनः जांच किया जाएगा। 50 बच्चों का ईको जांच नार्मल पाया गया, 8 बच्चों गंभीर हृदय रोग से ग्रसित है जिनका सर्जरी संभव नहीं है।
अप्रेल 2024 से अब तक 10 बच्चों का चिरायु योजना के अंर्तगत डी.ई.आई.सी में पंजीकृत आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क सर्जरी कराई गई है। जिसमें 1 बच्चे का कॉकलियर इंप्लांट हुआ है, जिनका निरंतर स्पीच थैरेपी डी.ई.आई.सी में दिया जा रहा है ताकि वह बच्चे अन्य सामान्य बच्चों की तरह सुन पायेगा व सामान्य जिन्दगी जी पायेंगे। 2 बच्चे का जन्मजात हृदय रोग की जटील सर्जरी कराई गयी। 5 बच्चों का कटे-फटे-होट एवं तालु का क्लब फुट के 2 बच्चों की सर्जरी कराई गई है। 10 बच्चे जिनको जन्मजात विकृति थी। वे चिरायु की मदद से अब सामान्य जिन्दगी जी सकेंगे। शिविर को सफल बनाने में डी.ई.आई.सी टीम एवं चिरायु दल का विशेष योगदान रहा।
जिले में अब तक 166.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग। जिले में 01 जून से 16 जुलाई तक 166.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 298.4 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 103.4 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 112.0 मिमी, तहसील धमधा में 127.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 153.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 204.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 16 जुलाई को तहसील दुर्ग में 1.0 मिमी, तहसील धमधा में 1.0 मिमी, तहसील पाटन में 12.2 मिमी, तहसील बोरी में 10.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 2.2 मिमी एवं तहसील अहिवारा में 6.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।