अहिरवार समाज जिला इकाई का शपत ग्रहण एवं छत्रपति शाहू जी महाराज जयंती समारोह।

अहिरवार समाज जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह व आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती का कार्यक्रम संविधान नगर सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 9 में दिनांक 6 जुलाई को दोपहर 4:00 बजे संपन्न हुआl. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेल sc/st फेडरेशन नई दिल्ली के चेयरमैन सुनील रामटेक एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता सर्व रविदास समाज के अध्यक्ष प्रोफेसर के यल टांडेकर एवं अतिथि के रूप धर्मेंद्र चौरे कार्यकारी अध्यक्ष, बलराम कोलते, भगवती अहिरवार, महेश चंद कटारे, योगराज जगने, निर्मल खरे लीलाधर चौधरी समाज के पदाधिकारी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में सर्वप्रथम आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज एवं बहुजन महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।

 

तत्पश्चा प्रमुख अतिथियों ने समाज के विकास आने वाले समय छत्तीसगढ़ सरकार से प्रतिनिधित्व की मांग और समाज के गंभीर मुद्दे उठाने के लिए प्रतिनिधि मंडल द्वारा रायपुर जाकर उनसे मुलाकात करने और अपनी मांगों के संदर्भ में चर्चा करने की बात हुई. कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मुख्य अतिथि द्वारा निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री नंदू राम रेडकर एवं उनकी टीम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.l कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री आरपी लांजी, मुरीद खरे रेवाराम खरे रमेश लांजी दुख दास हटील, काशीराम पनागर ज्योति खरे, संजय लांजी विजय लांजियाना ,झरोखा बघेल ,राजेंद्र पनागर ,सूखी अहिरवार ,विजय भास्कर संतोषी खरे, विश्वास रेडकर कल्याणी बांदेकर ,अलका आदि लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन के कल चौधरी जी ने किया. एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष नंदू रेडकर जी ने किया धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *