“जस्टिक फॉर ह्यूमन राइट्स एंड पीस ऑर्गनाइजेशन” द्वारा सरकारी स्कूल मरोदा, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर में नवीन प्रवेश नर्सरी के बच्चों का “स्वागत” कार्यक्रम रखा गया जो की संगठन के अध्यक्ष डॉ आसमा जी के मार्गदर्शन, जिला अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी और स्कूल के मंत्रोच्चार के लिए नेतृत्व में किया गया ।
इसके अलावा अन्य सदस्य राज्य संयोजक श्री सुलेमान, राज्य प्रभारी श्री एम डी नसीम अंसारी, और स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । डॉ. असमा जी और किसी भी सदस्य ने अपने सब्दों में बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए शुभकमनाये दी । जेएचआरपी संगठन द्वारा बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए सम्मान दिया गया और उनको लिखाने पढ़ने की सामग्री वितरित की गई । और अच्छे भविष्य की कामना की गई । छात्रों के माता-पिता को बच्चों को पढ़ाई में मदद या समर्थन करने के लिए अनुरोध किया गया ।