आयुष्मान, आधार कार्ड बनाने एवं अपडेशन कार्य हेतु जिले में कुल 74 स्थान निर्धारित

जनसमस्या निवारण शिविरों में आयुष्मान व आधार कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने समिति के अधिकारी-कर्मचारियों से आयुष्मान एवं आधार अपडेशन संबंधित आकड़ों की जानकारी ली। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान, आधार कार्ड तथा ई-केवायसी शासन ने अनिवार्य कर दिया है। कलेक्टर ने जिले के बच्चों एवं शत-प्रतिशत व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाए जाने हेतु जिले अंतर्गत सभी विकासखण्डों के विभिन्न विभागों, कलेक्टोरेट, तहसील, बिजली ऑफिस, नगर निगम, शासकीय अस्पताल, शासकीय स्कूल, आधार कार्ड सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं अन्य विभागों सहित कुल 74 स्थानों में आधार अपडेशन एवं आधार कार्ड बनाने का कार्य अभियान के रूप में शुरू करने कहा। जिनमें नगर निगम दुर्ग अंतर्गत 12, जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत 7, जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत 12, जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत 14, नगर निगम भिलाई अंतर्गत 13, नगर निगम रिसाली अंतर्गत 2, नगर निगम चरोदा अंतर्गत 3, नगर पालिका कुमारी अंतर्गत 3, नगर पालिका अहिवारा अंतर्गत 1, नगर पालिका जामुल अंतर्गत 2, नगर पंचायत धमधा अंतर्गत 2, नगर पंचायत पाटन, उतई एवं अम्लेश्वर अंतर्गत 1-1 आधार अपडेशन केन्द्र निर्धारित किये गए है।

       कलेक्टर सुश्री चौधरी ने 10 साल पहले बने सभी आधार कार्ड को प्राथमिकता से अपडेट किया जाना सुनिश्चित करने कहा है। इसके लिए उन्होंने जनसमस्या निवारण शिविरों में आयुष्मान आधार कार्ड अपडेशन एवं आधार कार्ड बनाने का कार्य किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं अधिकृत ऑपरेटरों को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिविरों में किये जाने वाले आधार अपडेशन कार्य की निरंतर निगरानी हेतु समय समय पर लगातार निरीक्षण सुनिश्चित करने कहा। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बजरंग दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, आधार निगरानी समिति के सभी सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

प्री इंजीनियरिंग एवं प्री मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित

1 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन

         दुर्ग। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 100 अभ्यर्थी (64 अनुसूचित जनजाति एवं 36 अनुसूचित जाति) जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2024 शाम 4रू00 बजे तक है। आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग में जमा किए जाएंगे। परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र, परीक्षा परिणाम, आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट ूूू.जतपइंस.बह.हवअ.पद से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है।

 

 

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रारंभ

ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ, 06 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

       दुर्ग। शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करवाना है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से मिली जानकारी अनुसार संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति, वर्ग समूह अंतर्गत 148 सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश एक प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शाामिल होने हेतु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन भरना आंरभ हो चुका है एवं पत्र की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2024 को रात्रि 12 बजे है। भरे गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में 07 जुलाई 2024 रात्रि 12 बजे तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि व समय 21 जुलाई 2024 दिन रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक निर्धारित है। ीजजचेरूध्ध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पदध्च्त्ैडैध्ेैजनकमदज.।कउपेेपवद.क्मजंपस लिंक से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र एवं परीक्षा के संबंध में अन्य जानकारी हेतु विभागीय वेबसाईट जतपइंसण्बहण्हवअण्पद एवं ीजजचेरूध्ध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पद अवलोकन कर सकते है।

 

 

 

श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) के लिए 26 जून को रवाना होंगे दुर्ग और बस्तर संभाग के 850 तीर्थ यात्री

तीर्थ यात्रियों को लेकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दोपहर 12 बजे रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

       दुर्ग। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी। तीर्थयात्रियों का दल 26 जून 2024 को दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन से श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना होगा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित सिंह परिहार ने बताया कि रामलला दर्शन पश्चात् तीर्थयात्रियों का दल 29 जून 2024 को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन से ही दुर्ग वापस पहुंचेगी। तीर्थ यात्रा में दुर्ग जिले के 185 श्रद्धालु जिसमें 139 ग्रामीण एवं 46 श्रद्धालु शहरी क्षेत्र से शामिल किए गए है। दुर्ग रेल्वे स्टेशन में 26 जून को दोपहर 12 बजे जन प्रतिनिधियों द्वारा स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *