दमोदा-बोरई के बीच स्थित ईट भट्टे को हटाने कलेक्टर से लगाई गुहार

170 आवेदन प्राप्त, कलेक्टर ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

गंदे पानी की समस्या, भूमि सीमांकन और विद्युत कनेक्शन के लिए जनता की गुहार

गांवों और कस्बों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित, अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश

       दुर्ग। जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 170 आवेदन प्राप्त हुए।

       ग्राम खम्हरिया वासियों ने नलों से गंदे पानी आने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पिछले सात महीनों से वार्ड क्रमांक 15, 16, 17, 18, 19 एवं 20 में नल की पाईप लाईन फट जाने से गंदे पानी का रिसाव होने के कारण घरों के नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे बीमार होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही यहां हैण्डपंप में भी कंकडयुक्त पानी आता है, जिसके कारण ग्रामवासियों को पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

       रिसाली भिलाई निवासी ने भूमि का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि भारत माला परियोजना के तहत 0.002 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित किया गया, जिसकी मुआवजा राशि प्राप्त हो गई है। परंतु बाद में 0.002 हेक्टेेयर के स्थान पर 0.091 हेक्टेयर अधिग्रहण कर लिया गया है। अब मुझे कृषि कार्य के लिए जमीन की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम पाटन को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

       ग्राम गनियारी निवासी ने विद्युत कनेक्शन के लिए गुहार लगाई। आवेदक ने बताया कि कृषि कार्य हेतु अस्थाई पंप कनेक्शन हेतु आवश्यक शुल्क सहित आवेदन विद्युत विभाग में जमा कर दिया गया है। कनेक्शन के लिए विद्युत कर्मचारी द्वारा मीटर कनेक्टर में खराबी होने के कारण दूसरा मीटर लगाने की बात कही। परंतु आज दिनांक तक मीटर नही लगने के कारण विद्युत कनेक्शन प्राप्त नही हुआ है। इस पर कलेक्टर ने सीएसपीडीसीएल को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

       देवनगर जामुलवासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 10 शासकीय प्राथमिक शाला के सामने की जमीन जो कि मंदिर निर्माण एवं अन्य कार्यो के लिए सुरक्षित रखा गया है, जिसे अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसकी सूचना नगर पालिका को दी गई थी। इस पर कलेक्टर ने सीएमओ जामुल को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

       दमोदा ग्रामवासियों ने दमोदा-बोरई के बीच स्थित ईट भट्टे को हटाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि दमोदा में ईट भट्टी का संचालन किया जा रहा है। सड़क के दोनों किनारों पर आबादी बसी है। ईट को पकाने के लिए विभिन्न सामग्रियों का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण अत्यधिक धूंआ निकलता है जो वातावरण दूषित कर रहा है। वातावरण प्रदूषित होने के कारण यहां निवासरत ग्रामवासियों को बीमारियों की आशंका बनी रहती है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

जिले में अब तक 78.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

      दुर्ग। जिले में 1 जून से 24 जून तक 78.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 139.7 मिमी अहिवारा तहसील में तथा न्यूनतम 38.3 मिमी. दुर्ग तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 42.4 मिमी, तहसील धमधा में 56.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 63.8 मिमी और तहसील पाटन में 128.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 24 जून को तहसील दुर्ग में 0ण्2 मिमी, तहसील धमधा में 3.3 मिमी, तहसील पाटन में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 24.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 3.3 मिमी और तहसील अहिवारा में 59.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

 

 

 

 

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कर रहे अभ्यास

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी श्री एम. भार्गव (भा.प्र.से.) सहायक कलेक्टर दुर्ग को जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई जिला दुर्ग के साथ संलग्न किया गया है। कार्यालय कलेक्टर दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार सहायक कलेक्टर श्री भार्गव (भा.प्र.से.) को 24 जून 2024 से 30 जून 2024 तक एक सप्ताह की अवधि के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई जिला दुर्ग के साथ संलग्न किया गया है। 18 जून 2024 को उन्हे प्रभारी अधिकारी, भू-अभिलेख शाखा दुर्ग के साथ, 19 जून 2024 को जिला कोषालय अधिकारी दुर्ग के साथ, 20 एवं 21 जून 2024 को प्रभारी अधिकारी वित्त शाखा दुर्ग के साथ प्रशिक्षण अभ्यास हेतु संलग्न किया गया था।

 

 

 

 

 

 

विधायक श्री देवेन्द्र यादव ने नियुक्त किया अपना विधायक प्रतिनिधि

       दुर्ग। विधायक श्री देवेन्द्र यादव ने श्री आशीष यादव निवासी क्वा. नं.-3/ए सेक्टर-1 वार्ड क्र.-38 को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल युनिवर्सिटी दुर्ग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने हेतु जिला प्रशासन को विवरण प्रेषित किया है।

विधायकों की सचिवालयीन सहायता हेतु संबद्ध कर्मचारी नियुक्त

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता लागू होने के फल स्वरुप जिले के विधायकों को सचिवालयीन सहायता हेतु संबद्ध किए गए कर्मचारियों की सेवाएं मूल विभाग को वापस की गई। आदर्श आचरण संहिता के समाप्ति उपरांत लिपिकी सुविधा बहाल कर दी गई है। कार्यालय कलेक्टर दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार विधायक दुर्ग शहर श्री गजेंद्र यादव के संबद्ध कर्मचारी श्री रवि शंकर साहू सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कृष्णा नगर सुपेला दुर्ग नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन के संबंध कर्मचारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसा नगर दुर्ग, विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर के संबंध कर्मचारी श्री युवराज सिंह बल चंदन शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय झोला दुर्ग, भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव के संबंध कर्मचारी श्री भूपेश कुमार कौशिक प्रशिक्षण अधिकारी विद्युतकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई एवं श्री संतोष कुमार संगणक डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय जिला योजना एवं सांख्यिकी दुर्ग को नियुक्त किया गया है।

27 जून को ग्राम लिटिया में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर

दुर्ग। जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम लिटिया में गुरुवार 27 जून 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में समस्त विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है। शिविर शासकीय हाई स्कूल भवन लिटिया में पूर्वाह्न 10रू30 बजे से प्रारंभ होगी।

‘कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण’
       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार खरीफ 2024 में जिले के कृषकों हेतु उच्च के गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा सधन अभियान चलाते हुये जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उप संचालक कृषि श्री ललित मोहन भगत के मार्गदर्शन में विकासखंड दुर्ग के जलाराम एग्रोटेक, गंज मण्डी कॉम्प्लेक्स, धमधा रोड दुर्ग का जिला उर्वरक निरीक्षक एवं सहायक संचालक कृषि श्री एस. के. कोरोम, उर्वरक निरीक्षक एवं कृषि विकास अधि श्री नवीन खोब्रागडे श्रीमति मंजुषा सिंह, श्रीमति एकता साहू एवं श्री देवेन्द्र मोहन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दल द्वारा मई में औचक निरीक्षण किया गया।

       निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज स्कंध पंजी, बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध उर्वरकों का अवलोकन किया गया, जहां बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र उर्वरक का भण्डारण किये जाने के कारण, रिकार्ड संधारण नहीं होने व मासिक रिपोर्ट नहीं दिये जाने के कारण, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खण्ड 4, 8(3), 8(4), 35 1(ं) एवं 35 1(इ) का उल्लंघन पाये जाने पर जब्ती एवं सुपुर्दुगी की कार्यवाही की गई है। संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण के लिये 07 दिवस का समय दिया गया है। जवाब समय पर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। आगामी 15 दिवस के भीतर निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का शत्-प्रतिशत निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है ताकि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाई की उपलब्धता करायी जा सके।

‘पूर्व एनसीसी कैडेट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व डीएसपी यातायात से मिलकर कैडेटों के खिले चेहरे’

       दुर्ग। बोरई में आयोजित एसीसी कैंप के चौथे दिन कैडेटों के चेहरे खिल उठे जब उन्होंने पूर्व एनसीसी कैडेट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठोर एवं डीएसपी यातायात श्री सतीश ठाकुर को अपने समीप देखा। इस दौरान वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर ने कैडेटों से अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में लाल बत्ती की गाड़ी उनके गॉव के पास से गुजरा करती थी, पर रूकती नही थी, इसी से प्रेरित होकर निश्चय किया की वो एक दिन खुद लाल बत्ती की गाड़ी में जायेगें व जब भी गॉव में कोई भीड़ होगी तो गाड़ी रोक कर उनसे मिलेंगे। उनके इस सपने को पूरा करने में एनसीसी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे कुल 18 एनसीसी कैंप में शामिल हुए तथा दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड किया।

‘कैडेट ने सीखा ट्रैफिक की एबीसीडी’

       डीएसपी यातायात श्री सतीश ठाकुर ने कैडेटों को ट्रैफिक की एबीसीडी सीखाई। उन्होंनेए-एक्सेलेटर, बी-ब्रेक, सी-क्लच एवं डी-ड्राइवर से अवगत कराया। उन्होंन अपने 15 साल के यातायात के अनुभव से कैडटों को समझाया कि कैसे यातायात की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। आज से कुछ वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में एक साथ 7 एमबीबीएस के छात्रों ने अपनी जान गवाई और उनके अभिभावक ने तब ये कहा कि काश  वे अपने बच्चों को यातायात की भी शिक्षा दिये होते तो वे आज जीवित होते। जिस तरह हम अपने मोबाईल को  बचाने के लिए कवर लगाते है ठीक उसी तरह सिर को बचाने के लिए हेलमेट लगाना भी अनिवार्य है। कैंप कमांडेट कर्नल मकसूद अली खान के द्वारा दोनों अतिथियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *