सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में ईलाज पुस्तिका का विमोचन किया गया
9413 मरीजों का किया गया सिकल सेल स्क्रीनिंग
दुर्ग। विश्व सिकल सेल दिवस राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अवसर पर जिला चिकित्सालय दुर्ग में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव भी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में सिकल संगवारी पहल के अंतर्गत जिला चिकित्सालय दुर्ग में सिकल सेल मरीजों के उचित उपचार एवं देखभाल के लिए एक ईलाज पुस्तिका का विमोचन मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल ने किया। उन्होंने अपने करकमलों से शासन द्वारा प्रदत्त सिकल सेल कार्ड का वितरण मरीजों को किया। सांसद श्री विजय बघेल ने सिकल संगवारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे सिकल सेल मरीज लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के दौरान तीन लोगों की संगवारी टीम द्वारा सिकल सेल वाहक व इस बीमारी से ग्रसित लोगों को उचित मार्गदार्शन एवं कॉउसिंलिग की गई। यह कार्यक्रम एबीस ग्रुप एवं स्वयं सेवी संस्था सामाजिक संस्था संगवारी दोनों के साझा प्रयास से शुरु किया गया है। कार्यक्रम में सिकल के मरीज तथा उनके परिजन भी मौजूद थे। डॉ. आर. के. मल्होत्रा शिशु रोग विशेषज्ञ व डॉ. देवेन्द कुमार साहू एम.डी. मेडिसीन के द्वारा तथा जी.एन.टी. तृतीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिकल सेल की जानकारी लोगों को दी गई। सिकल सेल दिवस 19 जून 2024 को जिला दुर्ग में कुल 9413 मरीजों का सिकल सेल स्क्रीनिंग किया गया। 50 हितग्राही को दवाईया वितरित की गई। 352 जागरूकता कार्यक्रम तथा 4 प्रचार रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाया गया। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सीएचसी, पीएचसी, एसएचसी एवं अन्य स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में कुल 11603 लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ हेमंत कुमार साहू, एबीस ग्रुप सुश्री महिमा सोनी, संगवारी की ओर से डॉ. योगेश्वर कालकोन्डे, डॉ. बैद्यनाथ देबनाथ आर.एम.ओ. डॉ अखिलेश यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक. श्री संदीप ताम्रकार अस्पताल सलाहकार डॉ. ओम प्रकाश वर्मा, नोडल अधिकारी डॉ नेहा बाफना, जीवनदीप समिति के सदस्य श्री दिलीप सिंह ठाकुर श्री दुष्यंत देवांगन श्री प्रशांत डॉनगांवकर व समस्त नोडल एवं सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी / कर्मचारी की उपस्थिति थे।
जिले में अब तक 18.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग। जिले में 1 जून से 19 जून तक 18.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 38.1 मिमी अहिवारा तहसील में तथा न्यूनतम 5.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 18.6 मिमी, तहसील धमधा में 15.6 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 22.2 मिमी और तहसील पाटन में 11.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 19 जून को तहसील दुर्ग में 18.6 मिमी, तहसील धमधा में 15.6 मिमी, तहसील पाटन में 4.4 मिमी, तहसील बोरी में 5.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 22.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 34.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
नगरीय निकायों के वार्डों का होगा परिसीमन
परिसीमन की कार्यवाही हेतु राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 10 (3) एवं छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 23 (3) के तहत वर्ष 2011 की जनगणना के पश्चात् नगरीय निकायों की जनसंख्या में हुई वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय निकायों के वार्डों का परिसीमन किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के वार्डों के परिसीमन हेतु जारी समय-सारणी के अनुसार नगर पालिक निगम दुर्ग का आम निर्वाचन 2024-2025 हेतु आवश्यकता अनुसार वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही के लिये परीक्षण कर अभिमत सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु राजस्व अधिकारी एवं उनके सहायक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के सहायक अधिकारियों को परिसीमन की कार्यवाही में राजस्व अधिकारी को सहयोग प्रदान करने एवं निर्धारित समयावधि के भीतर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम भिलाई हेतु राजस्व अधिकारी श्री लवकेश धु्रव डिप्टी कलेक्टर एवं उनके सहायक अधिकारी श्री अशोक द्विवेदी उपायुक्त, नगर पालिक निगम दुर्ग हेतु राजस्व अधिकारी श्री मुकेश रावटे अनुविभागीय अधिकारी एवं उनके सहायक अधिकारी श्री मोहेन्द्र साहू उपायुक्त, नगर पालिक निगम रिसाली हेतु राजस्व अधिकारी श्री प्रफुल्ल गुप्ता एवं उनके सहायक अधिकारी श्री संजय वर्मा सहा. रा. अधि., नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा हेतु राजस्व अधिकारी श्री महेश सिंह राजपूत अनुविभागीय अधिकारी (रा) भिलाई-3 एवं इनके सहायक अधिकारी श्री अश्वनी चंद्राकर सहा. राजस्व निरीक्षक को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद् जामुल हेतु राजस्व अधिकारी श्रीमती ख्याति नेताम तहसीलदार भिलाई-3 एवं इनके सहायक अधिकारी श्री अंकुर पाण्डेय मु.न.पा.अधि., नगर पालिका परिषद् अहिवारा श्री राधेश्याम वर्मा तहसीलदार अहिवारा एवं इनके सहायक अधिकारी श्रीमती बख्शी मु.न.पा.अधि., नगर पालिका परिषद् कुम्हारी हेतु राजस्व अधिकारी श्री रवि विश्वकर्मा नायब तहसीलदार एवं सहायक अधिकारी श्री नेतराम चंद्राकर मु.न.पा.अधि. एवं नगर पालिका परिषद् अम्लेश्वर हेतु राजस्व अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार पाटन व सहायक अधिकारी श्री सतीश यादव मु.न.पा.अधि. को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में नगर पंचायत धमधा हेतु राजस्व अधिकारी श्री पंचराम सलामे तहसीलदार धमधा एवं इनके सहायक अधिकारी श्री ओंकार ठाकुर, नगर पंचायत उतई हेतु राजस्व अधिकारी श्री चंद्रशेखर चंद्राकर नायब तहसीलदार दुर्ग व सहायक अधिकारी श्री राजेन्द्र नायक मु.न.पा.अधि., नगर पंचायत पाटन हेतु राजस्व अधिकारी श्रीमती मीना साहू तहसीलदार पाटन व सहायक अधिकारी श्री सौरभ वाजपेयी मु.न.पा.अधि. को नियुक्त किया गया है।
350 पदों के लिए 21 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
दुर्ग। जला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध 350 रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 21 जून 2024 को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक टाटा विस्ट्रॉन द्वारा 100, टाटा मोटर्स द्वारा 100, सेनाईडर इलेक्ट्रिक द्वारा 100 एवं भारत बायोटेक द्वारा 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक श्री आर.के. कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट केम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा योग कार्यक्रम में होंगे शामिल
दुर्ग। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला मुख्यालय दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
प्रभारी मंत्री लेंगे समीक्षा बैठक
दुर्ग। जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा 21 जून 2024 को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ निर्धारित तिथि को एवं समय पर बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।