कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप: भाजपा सरकार ने चुनावी लाभ के लिए की योजना की शुरुआत, अब पात्र-अपात्र की आड़ में कर रही बंद
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के दावे सच साबित हो रहे हैं लोकसभा चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना की बंद होने की जो बात कही जा रही थी वह बात सच साबित हो रही है। महतारी वंदन योजना को षड्यंत्र पूर्वक बंद करने की साजिश भाजपा सरकार के द्वारा रची जा रही है इसलिए पात्र और अपात्र की बातें कही जा रही है। जबकि विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि महतारी वंदन योजना का लाभ रमन सिंह के बीवी से लेकर कलेक्टर के बीवी को भी मिलेगी। महिलाओं से वोट मांगते समय पात्र-अपात्र की बातें नहीं कही गई थी। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महिलाओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ महिलाओं का यह अपमान है। भाजपा की सरकार में महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी जिसमें से कई महिलाओं के खाते में सिर्फ मार्च का पैसा आया है तो किसी महिलाओं के खाते में अप्रैल का ही पैसा आया है तो और किसी महिलाओं के खाते में सिर्फ मई का पैसा आया है।