11 जून,2024 के दिन सटील सीटी प्रेस क्लब द्वारा नारद मुनि जयंति मनाई गई।
जीसमे यह बताया गया कि जिस तरह नारद मुनि सभी खबरों को सभी लोको में जा जा कर समाचार देते सुनाते हैं। उसी प्रकार आज के युग के सभी पत्रकार खबरों को इकट्ठा कर लोगों तक अलग अलग माध्यम से समाचार पहुंचाते हैं।
इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम पूज्यनीय श्री नारद मुनि जी के चित्र के सामने मंत्र उच्चारण कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया।
सभी प्रतिष्ठित पत्रकारों को गुलाब का फूल, नारियल एवं शौल भेंट देकर उनका सम्मान किया गया।