भिलाई की झिलमिनी ने मिसेज वर्ल्ड यूनिवर्स इंटरनेशनल विनर 2024 का खिताब जीता
भिलाई/रायपुर।नेशनल डारेक्टर एंड प्रोड्यूसर आदित्य खुराना नेशनल होस्ट कंट्री इंडिया वर्ल्स होस्ट कंट्री थाईलैंड द्वारा 5 दिवसीय आयोजितित इंटरनेशनल स्तरीय ब्यूटी पेजेंट में छत्तीसगढ़ के भिलाई की झिलमिली बनर्जी ने अपने आकर्षक अंदाज में अनेक विदेशी प्रतिद्वंदियों से आगे बड़ते हुए मिसेज वर्ल्ड यूनिवर्स इंटरनेशनल विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। सुपर मॉडल वर्ल्ड यूनिवर्स 2023 जोशुआ अज़र्स फ्रॉम फिलीपींस के हाथो इन्हे क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। झिलमिली बनर्जी को मिसेज वर्ल्ड यूनिवर्स 2024 का खिताब हाल हीं में 7 जून को वियतनाम के होची मंच सिटी मे मिला है। जहां पूरे दुनिया भर से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भिलाई के सूर्या विहार में निवासरत झिलमिली बनर्जी एक हाउसवाइफ है। विजेता घोषित होने पर झिलमिली बनर्जी ने सभी निर्णायकों, अपने परिवार और अपने समर्थकों का आभार एवं हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता पर निरंतर कार्य करने की बात कही, और दुनिया के इस मशहूर खिताब को जीत कर पूरे भारतवर्ष को गर्वान्वित की। झिलमिली बनर्जी हमारे देश की पहली बंगाली औरत है जिनको मिसेज यूनिवर्स की खिताब मिला।