छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन ने की आर्ट्स और कॉमर्स विषयों को शुरू करने की मांग
दुर्ग। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों के सामने आर्थिक समस्याएं अवरोध न बनें, इसके लिए प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना की गई थी। प्रदेश में संचालित 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अब तक आर्ट्स विषय के शिक्षकों के पदों की स्वीकृति नहीं दी गई है और कई स्कूलों में कॉमर्स विषय भी उपलब्ध नहीं है। इससे बच्चों को काफी निराशा हो रही है, क्योंकि अधिकांश बच्चे इन्हीं दो विषयों में रुचि रखते हैं।
बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिस्टोफर पॉल ने 2022 में सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर इन स्कूलों में आर्ट्स विषय शुरू करने की मांग की थी। इसके बाद चुनाव से ठीक पहले, पूर्व मुख्यमंत्री ने भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में आर्ट्स विषय शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन संबंधित अधिकारियों ने रुचि नहीं दिखाई, जिसके कारण आर्ट्स विषय के शिक्षकों के पदों की स्वीकृति नहीं मिल सकी।
श्री पॉल का कहना है कि जिन विषयों में बच्चे सबसे ज्यादा रुचि दिखाते हैं, उन्हीं विषयों के शिक्षक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नहीं हैं। इसके कारण बच्चे दसवीं उत्तीर्ण होने के बाद महंगी फीस देकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए इस सत्र से इन स्कूलों में आर्ट्स और कॉमर्स विषय शुरू करने की मांग की गई है।