दुर्ग में ‘पैक्स कम्प्यूटराईजेशन’ योजना के तहत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का डिजिटलाइजेशन: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को कलेक्टर द्वारा सम्मानित

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की डिजिटल प्रगति को सराहा; पहले गो-लाईव करने वाली शाखाओं और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया

 

       दुर्ग। भारत सरकार, सहकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना अत्तर्गत ’पैक्स कम्प्यूटराईजेशन’ देश के समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का डिजिटलाइजेशन किया जाना है। उक्त योजना का क्रियान्वयन राज्य शासन के आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ रायपुर, नाबार्ड रायपुर एवं अपेक्स बैंक रायपुर के दिशा-निर्देशानुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के कार्यक्षेत्र तीनों जिले दुर्ग, बालोद व बेमेतरा की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पैक्स कम्प्यूटराईजेशन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है।

       कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी बैंक दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टर कार्यालय दुर्ग में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अंतर्गत जिले से प्रथम गो-लाईव करने वाली शाखा एवं सहकारी समितियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले शाखा प्रबंधक एवं समिति कर्मचारी जिला बालोद से श्री हेमलाल गजेन्द्र शाखा प्रबंधक, शाखा बालोद एवं अधीनस्त समितियों के प्रभारी क्रमशः श्री मधुसूदन देशमुख बालोद व मेढ़की, श्री जगतराम साहू पाररास व तरीद, श्री सुशीलदास मानिकपुरी साकरा (ज) है। जिला बेमेतरा से श्री एस. के जागड़े, शाखा प्रबंधक शाखा बेमेतरा, श्री विनोद राजपुर समिति बेमेतरा, श्री रोशन बैस लोलेसरा व मोहतरा, श्री उत्तरा टंडन डूण्डा, श्री लल्लू, वर्मा कंतेली को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिला दुर्ग से श्री युवराज चन्द्राकर शाखा प्रबंधक शाखा दुर्ग, श्री घनश्याम बेलचंदन समिति कोडिया, श्री ज्वाला देशमुख समिति आलबरस, श्री राजकमल साहू समिति थनौद व तिरगा, श्रीमती किरण साहू समिति चंदखुरी एवं कोलिहापुरी, श्री दुमनलाल साहू, समिति सिरसा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री हृदेश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री एस.के निवसरकर वर्ग-1 अधिकारी, सुश्री कुसुम ठाकुर अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक, श्री सी.आर.रावटे, नोडल अधिकारी बालोद, श्री धीरेन्द्र देवांगन, शाखा प्रबंधक मुख्यालय दुर्ग, श्री दीनबंधु ठाकुर अधीक्षक उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 


दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

प्रथम प्रशिक्षण 10 जून से प्रारंभ

 

       दुर्ग। बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु संस्थान द्वारा दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों हेतु 10 जून से निःशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

       उक्त प्रशिक्षण हेतु दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवक-युवतियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट फोटो, मार्कशीट की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म उत्पादकता, सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में मदद मिलती है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त जानकारी अनुसार 10 जून को फास्ट फूड मेकिंग का प्रशिक्षण (10 दिन तक), 20 जून को आर्टिफीशियल ज्वेलरी मेकिंग का प्रशिक्षण (13 दिन तक), 28 जून को कम्प्यूटर एकाउंटिंग का प्रशिक्षण (30 दिन तक), 15 जुलाई को फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रशिक्षण (30 दिन तक) एवं 27 जुलाई को मोबाईल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण (30 दिन तक) दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 0788-2961973 व ऑनलाईन लिंक  https:forms-gle@vsMyXTTwb7mEwdbX6  पता-शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *